बिग बॉस तमिल फेम एक्ट्रेस याशिका आनंद का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह हुई घायल

  • whatsapp
  • Telegram
बिग बॉस तमिल फेम एक्ट्रेस याशिका आनंद का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह हुई घायल
X

बिग बॉस तमिल फेम एक्ट्रेस याशिका आनंद (Yashika Aannand) के साथ हुआ बड़ा सड़क हादसा। खबरों की माने तो वे इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गई हैं। इतना ही नहीं इस हादसे में उनकी करीबी दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई है। बता दे ये हादसा तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि याशिका अपने दोस्तों के साथ महाबलीपुरम से चेन्नई लौट रही थीं। जिस दौरान ही चेन्नई के बाहरी इलाके में उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के लिए बता दे कार में कुल 4 लोग सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दे पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार में सवार चारों लोग शराब के नशे में थे और गाड़ी तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक एक ओवरस्पीड एसयूवी ईसीआर रोड पर जा रही थी। कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक्सीडेंट में कार भी पूरी तरह डैमेज हो गई है। आशा की जा रही है कि कार में मौजूद वाकी लोग ठीक हो।

Next Story
Share it