सबसे बड़ा ऐतिहासिक महाधारावाहिक 'काशीबाई बाजीराव बल्लाल' जल्द ही

  • whatsapp
  • Telegram
सबसे बड़ा ऐतिहासिक महाधारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल जल्द ही
X

इस साल का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महाधारावाहिक काशीबाई बाजीराव बल्लाल, जिसमें मराठा साम्राज्य की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक काशीबाई बाजीराव बल्लाल की अनकही कहानी बताई जाएगी। ज़ी टीवी पर जल्द ही शुरु होने वाले इस शो में महान मराठा साम्राज्य और इसके गौरव एवं शौर्य की गाथा होगी, जिसे काशीबाई के नजरिए से दिखाया जाएगा।

इसमें बड़े लाड़-प्यार और नाज़ों से पली एक लड़की की कहानी है, जो आगे चलकर एक कुशल नेतृत्व क्षमता वाली पेशविन बाई कहलाती हैं।

वो एक उत्कृष्ट शासक थीं और जब बाजीराव बाहर मराठा साम्राज्य फैला रहे थे, तब उन्होंने किले की कमान संभाल रखी थी। इस शो में नौ साल की नवोदित कलाकार आरोही पटेल नन्हीं काशीबाई का रोल निभाएंगी।

आरोही अपने पहले ही शो में इतना महत्वपूर्ण ऐतिहासिक किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका प्यारा अंदाज और बच्चों-सी मासूमियत यकीनन दर्शकों का दिल जीत

लेगी। असल में आरोही मराठा साम्राज्य के बारे में नई-नई चीजें सीख रही हैं, जैसे उनका रहन-सहन और उनकी रोज की दिनचर्या आदि। आरोही मानती हैं कि यह शो लोगों

को मराठाओं की शानदार विरासत के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देगा।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए आरोही पटेल ने कहा, ''यह मेरा अब तक का पहला शो है और मैं देश के गौरवशाली इतिहास का इतना मशहूर किरदार निभाने को लेकर बहुत

रोमांचित हूं। सेट पर क्रिएटिव टीम मुझे मराठा साम्राज्य और काशीबाई के सफर से जुड़ीं ऐतिहासिक और सांस्कृतिक खूबियों के बारे में बताते हैं, जिससे मुझे इस शो और इसके

दृश्यों के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करने में मदद मिल रही है।

असल में रोज शूटिंग शुरू करने से पहले मैं डायरेक्टर और पूरी टीम के साथ बैठती हूं और वो मुझे खास तरह के हाव-भाव सिखाते हैं, ताकि मेरी परफॉर्मेंस ज्यादा रियल और नैचुरल नजर आए। अब तक मैंने ये जाना है कि नन्हीं काशीबाई बचपन में बिल्कुल मेरी तरह लाड़-प्यार में पली-बढ़ी थीं। शो के मेकर्स ने मुझे काशी के किरदार के ज्यादा से ज्यादा करीब लाने के लिए हर प्रयास किए हैं और मुझे अपना लुक वाकई बहुत पसंद आया।''

Next Story
Share it