एक महानायक डॉ बी.आर.अम्बेडकर' के दो वर्ष पूरे, मनाया गया जश्न
लोकप्रिय शो 'एक महानायक डॉ बी.आर. अम्बेडकर' ने दो साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं। दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए इस शो ने अपने मजबूत किरदारों, यादगार...

लोकप्रिय शो 'एक महानायक डॉ बी.आर. अम्बेडकर' ने दो साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं। दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए इस शो ने अपने मजबूत किरदारों, यादगार...
- Story Tags
- Dr. Bhima Rao Ambedkar
लोकप्रिय शो 'एक महानायक डॉ बी.आर. अम्बेडकर' ने दो साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं। दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए इस शो ने अपने मजबूत किरदारों, यादगार डायलॉग्स, दिलचस्प स्क्रीनप्ले और दमदार कहानी के कारण बहुत जल्दी लोकप्रियता के शिखर को छू लिया था। इसकी सफलता पर इस शो के जुड़े कलाकारों एवं तकनीशियनों ने केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। इन लोगों में भीमराव (अथर्व), रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे), मीराबाई (फाल्गुनी दवे), आनंद (कुंवर विक्रम सोनी) और लक्ष्मीबाई (हरिप्रिया लोधिया) शामिल थे।
भीमराव की भूमिका निभा रहे अथर्व ने कहा, ''हालांकि यह शो दो साल पूरे कर चुका है, लेकिन मुझे लगता है कि सफर अभी शुरू ही हुआ है। शुरूआत से ही यह शो मुझे पसंद रहा है और मेरे फेवरेट शोज में से एक रहा है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मैं इसका हिस्सा बनूंगा और युवा भीमराव की मुख्य भूमिका अदा करूंगा। ऐसे स्तर के व्यक्तित्व को प्रस्तुत करना आसान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस शो का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है, जिसने मुझे इतना प्यार, सराहना और सम्मान दिया है। इस उपलब्धि पर मैं पूरे कास्ट और क्रू को बधाई देता हूँ।''
युवा भीमराव के पिता रामजी सकपाल का किरदार अदा कर रहे जगन्नाथ निवानगुणे ने कहा, ''यह निःसंदेह हम सभी के लिये अत्यंत गर्व का क्षण है। इस शो के कारण हम सभी को बहुत प्यार और सराहना मिली है। पिछले दो साल में पूरी टीम एक परिवार की तरह हो गई है और हर बीतते दिन के साथ हमारी भावनाएं ज्यादा मजबूत और स्नेहपूर्ण हुई हैं। 'एकमहानायक डॉ बी.आर. आम्बेडकर के दो साल पर सभी को बधाई।''
रमाबाई की भूमिका निभा रहीं नारायणी महेश वरणे ने कहा, ''आज मैं सातवे आसमान पर हूँ, क्योंकि हमारे शो ने दो साल पूरे कर लिये हैं। मेरे लिये पेशेवर और निजी, दोनों तरीकों से यह एक बेहतरीन सफर रहा है। मैं सभी की आभारी हूँ- पूरे कास्ट और क्रू की, और सबसे महत्वपूर्ण, दर्शकों की। दो साल पूरे होने पर सभी को बधाई, और हमें कई सालों तक इस शो के सफलतापूर्वक चलते रहने की उम्मीद है।''





