फिल्म 'तूफान' पर मंडराया खतरा, बॉयकॉट करने की हुई मांग

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
फिल्म तूफान पर मंडराया खतरा, बॉयकॉट करने की हुई मांग

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं आए दिन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वे सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया पर अपनी अप कमिंग फिल्म्स के बारे में भी बताते रहते हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेता की अप कमिंग फिल्म 'तूफान' के रिलीज होने के पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट शुरू हो गया है। दरअसल लोग इसे संस्कृति के खिलाफ बताकर बैन करने की मांग कर रहे हैं। बता दे फिल्म में फरहान के साथ मृणाल ठाकर भी हैं। मेकर्स ने फिल्म को 16 जुलाई को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनी है। यह फिल्म पहले अक्टूबर 2020 और फिर मई 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं।

बता दे फरहान 'तूफान' के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। ये फिल्म एक बॉक्सर की कहानी है। जिसमें फरहान अख्तर खुद नैशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका में हैं। लेकिन अब आचानक सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म का बॉयकॉट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, हर उस फिल्म बॉयकॉट करिए जो लव जिहाद को प्रमोट करती है और हिंदू फोबिक है। वहीं एक और यूजर ने लिखा है, तूफान का बॉयकॉट कीजिए। हिंदू लड़कियों को कभी प्यार और शादी के लिए मुस्लिमों की जरूरत नहीं... हमारे पास हिंदुओं जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी में 50 से ज्यादा जातियां हैं। हम उनमें से 1 चुनकर शादी कर सकते हैं। फिल्मों के जरिये लव जिहाद प्रमोट मत कीजिए। हमारी मासूम टीनेज लड़कियां ये प्रोपोगेंडा नहीं समझतीं।

Next Story
Share it