दीपिका पादुकोण ने साइन की हॉलीवुड में दूसरी फिल्म

  • whatsapp
  • Telegram
दीपिका पादुकोण ने साइन की हॉलीवुड में दूसरी फिल्म
X

बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। उन्होने बॉलीवुड में अपने अभिनय से पहचान बना ली है। चार साल पहले उन्होंने विन डीजल के साथ फिल्म xXx: Return of Xander Cage से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब दीपिका ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म का एलान कर दिया है।

उन्होंने एसटीएक्स फिल्म्स के लिए एक रोमांटिक-कॉमेडी साइन की है। दीपिका इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर भी होंगी। फिल्म को लेकर दीपिका ने कहा कि 'का प्रोडक्शन का उद्देश्य ग्लोबल स्तर पर अच्छे कंटेट को बढ़ावा देना है। मैं एसटीएक्स फिल्म्स और टेंपल हिल प्रोडक्शंस के साथ पार्टनरशिप को लेकर रोमांचित हूं।

एसटीएक्स फिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के चेयरमैन एडम फोगलसन ने कहा कि 'भारत से ताल्लुक रखने वालीं दीपिका एक बड़ी ग्लोबल स्टार में से एक हैं। उनकी प्रोफाइल एक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार के रूप में बढ़ती जा रही है।

बता दें कि, दीपिका ने साल 2020 में फिल्म 'छपाक' से बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के आधिकारिक रीमेक को भी प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन हैं।

Next Story
Share it