दीपिका कक्कड़ ने आज मनाया अपना 36वां जन्मदिन
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर दीपिका को उनके पति एवं अभिनेता शोएब इब्राहिम ने खास...
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर दीपिका को उनके पति एवं अभिनेता शोएब इब्राहिम ने खास...
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर दीपिका को उनके पति एवं अभिनेता शोएब इब्राहिम ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दीपिका केक काटती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में शोएब ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई ।'
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और दीपिका को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दीपिका और शोएब टेलीविजन जगत की सबसे मशहूर और परफेक्ट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों अक्सर एक -दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई। इस धारावाहिक में दोनों पति -पत्नी के किरदार में थे। धारवाहिक में दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लेकिन यह प्यार सिर्फ धारावहिक में अभिनय का ही नहीं बल्कि रियल लाइफ का भी था। हालांकि दीपिका एक हिन्दू और पहले से तलाकशुदा थी, जबकि शोएब मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखते थे, लेकिन यह उनके प्यार के बीच रोड़ा न बन सकी। दीपिका और शोएब एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और यह बात किसी से छुपी भी नहीं थी। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शादी कर ली और बन गए रील लाइफ कपल से रियल लाइफ कपल । दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी मशहूरहै।