फिल्म प्रोड्यूसर पराग सांघवी के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
एक्टर सोनू सूद के घर और दफ्तरों पर पिछले कुछ दिनों से आईटी विभाग की टीम की रेड जारी है। इसी बीच 17 सितंबर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय...
एक्टर सोनू सूद के घर और दफ्तरों पर पिछले कुछ दिनों से आईटी विभाग की टीम की रेड जारी है। इसी बीच 17 सितंबर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय...
- Story Tags
- Parag Sanghvahi
- Entertainment
- Sonu Sood
एक्टर सोनू सूद के घर और दफ्तरों पर पिछले कुछ दिनों से आईटी विभाग की टीम की रेड जारी है। इसी बीच 17 सितंबर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फिल्म निर्माता पराग सांघवी की मुंबई संपत्तियों पर छापेमारी की, जिसमें उनके ऑफिस और क्लब भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर की पुष्टि न्यूज एजेंस एएनआई ने एक ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ''बैंक डिफॉल्ट मामले में निर्माता पराग संघवी की संपत्तियों और कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है।"
बता दें कि, पराग सांघवी एक फिल्म निर्माता के तौर पर 15 से अधिक सालों से मनोरंजन इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं। उनके बेहतरीन कामों में 'अब तक छप्पन' 1 और 2, 'वास्तु शास्त्र', 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है', 'गोलमाल-फन अनलिमिटेड', 'एक हसीना थी', 'नाच' और कई फिल्में शामिल हैं।