बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए वजह

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के  खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में तालिबानियों के आतंक की तुलना 'हिंदुत्व' से करने के कारण बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ अब हिंदू आईटी सेल ने FIR दर्ज करवाई है।स्वरा भास्कर मामले में हिंदू IT सेल का पक्ष स्पष्ट है कि वो अपने धर्म के खिलाफ किसी भी किस्म की नफरत को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जानकारी के अनुसार, स्वरा भास्कर के ख़िलाफ़ धारा 67 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है। असम के अलावा हिंदू आईटी सेल की तरफ से इस मामले पर एक FIR गुजरात में भी दर्ज की गई है। हिंदू आईटी सेल के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अक्षित सिंह का कहना है कि समूह कानूनी तरीके से धर्म के लिए काम करता है। अभी तक इस समूह ने लगभग 500 शिकायतें करवाई हैं और इनमें 24 में FIR भी हुई है।

अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'हम तालिबान के आतंक पर हैरानी और दुःख प्रकट करते हुए 'हिंदुत्व आतंकवाद' की प्रशंसा नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं हो सकता कि हम तालिबान के आतंक पर चुप बैठें और 'हिंदुत्व आतंकवाद' पर आक्रोश व्यक्त कारण हमारे मानवीय व नैतिक मूल्य इस पर आधारित नहीं होने चाहिए कि अत्याचारी कौन है और पीड़ित कौन है।'

Next Story
Share it