एक-दूसरे को जोड़ता है भाईचारे का रिश्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
एक-दूसरे को जोड़ता है भाईचारे का रिश्ता



कुछ दोस्ती इतनी नैचुरल होती है कि मिलते ही रिश्ता बन जाता है। ऐसा ही कुछ आॅन-स्क्रीन भाई और एक्टर्स अथर्व (एण्डीवी के 'एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर' में युवा भीमराव की भूमिका में) और कुंवर विक्रम सोनी (एण्डीवी के 'एक महानायक डाॅ बी.आर. आम्बेडकर' में आनंद की भूमिका में) के साथ है। इन दोनों की मुलाकात इस साल जुलाई महीने में हुई थी, क्योंकि युवा भीमराव के मुंबई में काॅलेज में पढ़ने आने के साथ

शो की कहानी आगे बढ़ गई। इन दोनों एक्टर्स के बीच मिलते ही दोस्ती हो गयी। एक जैसी पसंद और मिलती-जुलती पर्सनैलिटी की वजह से दोनों के बीच एक भाईचारे का रिश्ता बन गया। मजबूत रिश्ते में कभी भी उम्र, समय या जगह नहीं देखी जाती और यह सिर्फ एहसास होता है, जो तुरंत एक-दूसरे को जोड़ता है।

यह केमेस्ट्री बहुत ही नैचुरल है, जोकि चुंबक की तरह है और एकदम से जुड़ाव बन जाता है। भाईचारे के अपने इस रिश्ते के बारे में, युवा भीमराव की भूमिका निभा रहे, अथर्व ने कहा,''ऐसा कहा जाता है कि दोस्ती के कुछ रिश्ते सबसे खूबसूरत और

फलदायी होते हैं, खासकर जो एकदम से और आसानी से बिना किसी कोशिश के बनते हैं। मेरा और विक्रम का रिश्ता कुछ ऐसा ही है। पसंद और पर्सनैलिटी की बात करें तो हम दोनों में काफी चीजें एक जैसी हैं। इससे हमारी बातचीत का कोई अंत ही नहीं होता है। आॅफ-स्क्रीन हम दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं।''

आनंद का किरदार निभा रहे, कुंवर विक्रम सोनी कहते हैं,''मुझे अब भी याद है जब हम पहले दिन मिले थे।

वह हमारी माॅक शूटिंग थी और जैसे ही मैंने अथर्व को देखा, मुझे पता नहीं क्यों ऐसा लगा कि वह बाबा साहेब आम्बेडकर के लिये बिलकुल परफेक्ट है। वह सबसे ईमानदार, सच्चे और विनम्र लोगों में से एक है और हम दोनों के बीच काफी कुछ एक जैसा है। हम एक-दूसरे का गाइडेंस और सपोर्ट लेते रहते हैं और हमारी पसंद काफी मिलती-जुलती है। उसके साथ होना हमेशा ही मजेदार होता है, जिससे शूटिंग का अनुभव और भी अच्छा और रोचक हो जाता है।'' मालूम हो कि 'एक महानायक डाॅ बी. आर. आम्बेडकर' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it