खुशी है मुझे अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिल रहा है- आंचल गोस्वामी
एक्टर आंचल गोस्वामी इन दिनों पॉपुलर शो 'रिश्तों का मांझा' में दीया के रोल को लेकर खासी चर्चा में हैं। शो के वर्तमान टैक में आंचल, दीया और पीहू दोनों...
एक्टर आंचल गोस्वामी इन दिनों पॉपुलर शो 'रिश्तों का मांझा' में दीया के रोल को लेकर खासी चर्चा में हैं। शो के वर्तमान टैक में आंचल, दीया और पीहू दोनों...
- Story Tags
- Aanchal Goswami
एक्टर आंचल गोस्वामी इन दिनों पॉपुलर शो 'रिश्तों का मांझा' में दीया के रोल को लेकर खासी चर्चा में हैं। शो के वर्तमान टैक में आंचल, दीया और पीहू दोनों किरदार निभाती नजर आएंगी। कहानी में आए एक नए मोड़ के बाद वो डबल रोल निभाएंगी। जहां किसी को भी पीहू की मौजूदगी के बारे में नहीं पता, वहीं वो अर्जुन और दीया के बीच मतभेद पैदा करके उन दोनों की जिंदगी मुश्किल बनाने की कोशिश करेगी। वो ऐसी चीजें करेगी, जिससे अर्जुन और उसका परिवार दीया के खिलाफ हो जाएगा। पीहू भले ही दीया की हमशक्ल होने के चलते सभी को बेवकूफ बना सकती है, लेकिन उसका रवैया दीया के स्वभाव से बिल्कुल अलग है।
अपने डबल रोल के बारे में चर्चा करते हुए आंचल बताती हैं, ''मैं कहना चाहूंगी कि मैं मुझे पीहू का किरदार निभाने में बहुत मजा आ रहा है। जहां मुझे दीया का आदर्शवादी और आशावादी किरदार निभाना बहुत अच्छा लगता है, वहीं समय-समय पर स्थिति बदलना अच्छा होता है। पीहू के साथ मुझे थोड़ा अलग तरह का रोल निभाने की आज़ादी मिल रही है। पीहू के बात करने का तरीका, अर्जुन के साथ उसकी केमिस्ट्री और उसके डायलॉग्स सबकुछ काफी अलग हैं और मुझे इसमें लगातार सुधार लाना होता है, क्योंकि पीहू एक देसी लड़की है, जो किसी भी तरह के बंधनों को नहीं मानती। जहां. 'रिश्तों का मांझा' में ये दोनों किरदार निभाना बड़ा मजेदार लगता है, वहीं मैं एक किरदार से दूसरे किरदार में आने की कला भी निखार रही हूं, खासतौर पर तब, जबकि दोनों किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह मौका मिला और इससे मुझे अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिल रहा है।'' जहां आंचल दोनों किरदार निभाने के लिए अपना बेस्ट दे रही हैं, वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि इस कहानी में आगे क्या मोड़ आता है। यहां बता दें कि रिश्तों का मांझा सोमवार से शनिवार शाम सात बजे ज़ी टीवी पर ऑनएयर है।