हप्पू की उलटन पलटन' ने पूरे किये 600 एपिसोड्स

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
हप्पू की उलटन पलटन ने पूरे किये 600 एपिसोड्स

बेहद लोकप्रिय काॅमेडी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' ने दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), उसकी 'दबंग दुल्हन' राजेश (कामना पाठक) और जिद्दी मां कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) की 'घरेलू' समस्याओं और हास्यप्रद दुर्घटनाओं के साथ 600 एपिसोड्स का सफर पूरा कर लिया है। इस शो के एक

बड़ी उपलब्धि हासिल करने के मौके पर शो के मजेदार तकिया कलामों, किरदारों की अनूठी हरकतों, मजाकिया संवादों और लुक्स की एक लिस्ट तैयार है, जो इस काॅमेडी शो को सभी का पसंदीदा शो बनाते हैं।

दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) अपने बड़े पेट वाले अंदाज, मजाकिया हेयरस्टाइल और एक अनूठी मूंछ के साथ निश्चित रूप से भारतीय टेलीविजन पर एक सबसे मजेदार और चहेते किरदार हैं। लुक के अलावा हप्पू के 'अरे दादा' बोलने और

'न्योछावर' लेने की अनूठी स्टाइल ने उन्हें लोगों का पसंदीदा किरदार बना दिया है। 'नींबू निचोड़ दूंगी' की लाइन के साथ अक्सर अपना गुस्सा दिखाती कटोरी अम्मा ऊर्फ अम्माजी (हिमानी शिवपुरी) का घर में सभी के साथ एक खट्टा-मीठा रिश्ता है। हालांकि, हप्पू और अम्माजी दोनों को ही लगता है

कि उन्होंने जो कह दिया, घर में वही होगा, लेकिन वास्तव में यह राजेश (कामना) है, जिसका घर में राज चलता है। हप्पू और उसकी समस्याओं को संभालनेसे लेकर हप्पू के वन-लाइनर्स का शानदार जवाब देने तक, खड़ूस अम्माजी से निपटने से लेकर नौ बच्चों को संभालने तक, राजेश ने अपने दंबग एटीट्यूड से बेहद जरूरी तड़का डाला है।

हप्पू की पलटन के रूप में हम जो नौ बच्चे देखते हैं, वो इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि हर दिन हंगामे से भरपूर होगा। केट (आशना किशोर) की टूटी-फूटी अंग्रेजी और लेटेस्ट फैशन के प्रति जुनून; स्ट्रीट-स्मार्ट ऋतिक (आर्यन प्रजापति); मलाइका (जसनीत कौर) का मुझसे मत उलझना वाला ऐटीट्यूड

और अम्माजी की यस-मैन चमची (जारा वारसी) से लेकर वैनेबे सिंगर रणबीर सिंह (सौम्या आजाद), किताबी कीड़ा आयुष्मान सिंह (अर्णव टाटा) और हमेशा रोते रहने वाले ट्रिपलेट्स तक, पलटन हर किसी को नचाती रहती है।

बिमलेश (सपना सिकरवार) की शो में अभी-अभी एंट्री हुई है, लेकिन इसके बावजूद दर्शक उसे बहुत अच्छे से जानते हैं, क्योंकि वह काफी समय से बेनी का एकतरफा प्यार रही है। जब भी कोई समस्या हप्पू का दरवाजा खटखटाती है, वह हमेशा सलाह लेने के लिये बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के पास जाता है। और मजे की बात यह है कि बेनी की नसीहत अक्सर हप्पू की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देती है। मालूम हो कि 'हप्पू की उलटन पलटन' शो सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे

एण्डटीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it