जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर्षाली मल्होत्रा ने दी अपने फैंस को शुभकामनाऐं

  • whatsapp
  • Telegram
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर्षाली मल्होत्रा ने दी अपने फैंस को शुभकामनाऐं
X

बॉलीवुड में एक ही फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उन्होंने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'मुन्नी' के किरदार से ही लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना ली थी। हालांकि अब वे काफी बड़ी हो गई हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहने लगी हैं। इतना ही अक्सर ही वे ट्रेंडिंग ऑडियो और सॉन्ग पर डांस वीडियो बनाकर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब आज जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) के पावन अवसर पर उन्होंने एक वीडियो साझा किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसके जरिए वो अपने सभी चाहने वालों को इस त्योहार की शुभकामनाएं (Janmashtami 2021) दे रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो हल्के नीले रंग के सलवार कमीज पहने और माथे पर मांग टीका लगाए 'मीरा के प्रभु गिरधर नागर' गाने पर काफी शानदार डांस कर रही हैं। इस वीडियो में हर्षाली के स्टेप्स और उनके एक्सप्रेशन काफी मनमोहक हैं, जिसे देखकर किसी का भी दिल खुश हो जाए।

Next Story
Share it