करीना के घर डिनर पर पहुँचे उनके करीबी दोस्त, साथ की जमकर पार्टी

  • whatsapp
  • Telegram
करीना के घर डिनर पर पहुँचे उनके करीबी दोस्त, साथ की जमकर पार्टी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। जहां पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी परेशान कर रखा है वहीं दूसरी ओर अब सभी इससे बाहर निकल रहे हैं। जिसमें अब सेलेब्स भी पार्टी और डिनर डेट एन्जॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं सेलेब्स को मुंबई की सड़कों और अन्य इलाकों में भी घूमते देखा जा सकता है। अब धीरे-धीरे आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स की गाड़ी भी पटरी पर आ रही हैं। अब बीती रात पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने घर डिनर रखा और इसमें उन्होंने अपने घरवालों के साथ ही दोस्तों को भी इन्वाइट किया। इतना ही नहीं डिनर की कुछ फोटोज अब सामने आई है, जिसमें उनके भरे-भरे गाल और बढ़ा हुआ वजन देखा जा सकता है।

बता दे उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे अमृता को अपनी सबसे अच्छी दोस्त बता रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डिनर में शामिल होने करीना की बहन करिश्मा कपूर भी पहुंची। करीना के घर के बाहर करिश्मा और अमृता ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। करिश्मा ने इस दौरान प्रिंटेड गाउन कैरी कर रखा था वहीं, अमृता काले रंग के टॉप और जीन्स में नजर आई। इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रही थी। साथ ही करीना के चाचा कुणाल कपूर भी भतीजी के घर डिनर करने पहुंचे। इस दौरान कुणाल ने नीले रंग का कुर्ता और सफेद पजामा पहन रखा था। बता दें कि कुणाल गुजरे जमाने के एक्टर शशि कपूर के बेटे हैं।

Next Story
Share it