शेरशाह में विक्रम की डेथ का सीन देखकर भावुक हुईं उनकी मां

  • whatsapp
  • Telegram
शेरशाह में विक्रम की डेथ का सीन देखकर भावुक हुईं  उनकी मां
X

³सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर शेरशाह फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित है जिन्होंने कारगिल वॉर में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। 25 साल के विक्रम बत्रा कारगिल वॉर में शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था ।

एक इंटरव्यू में विक्रम की मां ने कहा था कि शेरशाह में विक्रम की डेथ का सीन देखकर वह भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत इमोशनल हो गई थी जब फिल्म में विक्रम को अचानक एक बुलेट आकर लग जाती है।

उनके भाई विशाल बत्रा ने भी कहा कि फिल्म देखकर उनके अंदर के वो सारे इमोशन बाहर आ गए जो उन्होंने अपने अंदर सालों से दबाकर रखे थे। विक्रम बत्रा फिल्मों के बहुत शौकीन थे।

शहीद विक्रम बत्रा न सिर्फ एक जांबाज फौजी थे बल्कि एक सच्चे दोस्त, अच्छे बेटे और सच्चे पार्टनर भी थे। वो असली जिंदगी में भी किसी हीरो से कम नहीं थे ।

Next Story
Share it