मैं भगवान शिव की बड़ी भक्त हूं- श्रावणी गोस्वामी

  • whatsapp
  • Telegram
मैं भगवान शिव की बड़ी भक्त हूं- श्रावणी गोस्वामी
X

लोकप्रिय पौराणिक शो 'बाल शिव' का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए श्रावणी गोस्वामी ने कहा कि, ''माइथोलॉजी मेरे पसंदीदा जोनर्स में से एक है और महादेव पर आधारित शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना, मेरे लिये उनके आशीर्वाद से कम नहीं है। मैं भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हूं और मेरी उनमें बेहद आस्था है। सच कहूं तो नियति में मेरा विश्वास है और मुझे लगता है कि मुझे इस शो में आना ही था और मैंने जिस पल से इसका ऑफर स्वीकार किया, चीजे सहज होती चली गईं।

'बाल शिव' बाकी के माइथोलॉजिकल शोज से बिल्कुल अलग है, जिसमें मैंने पहले काम किया है। इस शो की कहानी बेहद अनूठी है और इसमें एक मां एवं पुत्र के बीच के खूबसूरत एवं प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है।'' टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री श्रावणी गोस्वामी जल्द ही एण्डटीवी के 'बाल शिव' में प्रसूति का किरदार निभाती नजर आयेंगी। श्रावणी ने फिल्म, टेलीविजन और वेब सीरीज में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दिये हैं और वो माइथोलॉजिकल जोनर में हर निर्माता की पहली पसंद रही हैं।

Next Story
Share it