मैंने राॅकस्टार बनने का सपना जी लिया- अध्विक महाजन

  • whatsapp
  • Telegram
मैंने राॅकस्टार बनने का सपना जी लिया- अध्विक महाजन


पाॅपुलर फिक्शन शो 'तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी' में जोगी के किरदार में आए नए ट्विस्ट को और बेहतर ढंग से सामने लाने के लिए अध्विक महाजन ने हाल ही में एक नया अवतार लिया, जो जोगी के ओरिजिनल लुक से बिल्कुल अलग था। अपने कपड़ों की तड़क-भड़क बरकरार रखते हुए अध्विक

ने ब्राइट रेड रंग की चमकीली जैकेट पहनी, जिस पर स्पाइक्स उकेरे गए थे। इससे उनका हुलिया थोड़ा अलग बन गया। इसमें उन्होंने कुछ छोटी-मोटी असेसरीज़ और ट्रेंडी ब्लैक शेड्स भी शामिल किए, जिसके बाद वो सेट पर किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे थे। असल में वो अपने लुक से इतने रोमांचित थे कि उस पल उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उनका सपना सच हो गया है। इस एक्टर ने मजाक में कहा, ''मुझे लगता है कि इस सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए मैंने आंशिक रूप से अपना रॉकस्टार बनने का सपना जी लिया है।''

अध्विक बताते हैं, ''मुझे इस नए अवतार में आने का इंतजार था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि जोगी 2.0 का पूरा हुलिया और व्यक्तित्व मुझे इतनी अच्छी तरह सूट करेगा। शुरुआत में

तो मुझे इस तरह के कपड़े पहनना बड़ा अजीब लगा, क्योंकि मैं शालीन और हल्के रंगों वाले कपड़े पहनना पसंद करता हूं। लेकिन फैशन के मामले में जोगी का अपना एक विचित्र अंदाज

है, तो ऐसे में मेरे किरदार का दूसरा वर्शन इससे एक कदम आगे होना चाहिए था।

मुझे लगता है कि फैशन स्टेटमेंट बनाने और लुक पर जरूरत से ज्यादा काम करने में फर्क है और मैं यह

जरूर कहूंगा कि पूरी टीम ने जोगी के नए रूप को फैशनेबल के साथ-साथ ओरिजिनल बनाए रखने के लिए सराहनीय प्रयास किया है। मुझे तो अपना नया लुक इतना अच्छा लगा कि जब टीम ने इस लुक को पूरा करने के लिए सेट पर मुझसे हेयरकट कराने को कहा, तो मैं जरा भी नहीं हिचकिचाया। कुल मिलाकर, इस रोल को निभाते हुए मैंने बहुत मस्ती की और अब मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि इस पर मेरे फैंस की प्रतिक्रिया क्या होगी।'' बताना होगा कि तेरी मेरी इक्क जिंदड़ी सोमवार से शुक्रवार रात आठ बज ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it