ऐश्वर्या बच्चन के मामले में बच्चन परिवार से प्रवर्तन निदेशालय को वितीय जानकारी में सहकारिता की अपेक्षा
पनामा पेपर्स में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आने के बाद ईडी ने ऐश्वर्या बच्चन को समन भेजा।तीसरे समन में ईडी के दफ्तर पहुंची ऐश्वर्या बच्चन से...

पनामा पेपर्स में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आने के बाद ईडी ने ऐश्वर्या बच्चन को समन भेजा।तीसरे समन में ईडी के दफ्तर पहुंची ऐश्वर्या बच्चन से...
- Story Tags
- Aishwarya Rai Bachhan
पनामा पेपर्स में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आने के बाद ईडी ने ऐश्वर्या बच्चन को समन भेजा।तीसरे समन में ईडी के दफ्तर पहुंची ऐश्वर्या बच्चन से पूछताछ की गई।इसमें वैश्विक दिग्गज नेता और अभिनेता के नाम है ।टेक्स बचाने के लिए विदेशो में खाते खुलवाते है।यह जरूरी नही है कि जिन लोगो के खाते है वे सभी टेक्स चोरी करने के लिए बैंक खाते खोले है।ऐश्वर्या राय ने ईडी को अपने दस्तावेज पेश किये।बच्चन परिवार के मुखिया का नाम उछलने के बाद इनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।बच्चन परिवार में एक से बढ़कर एक सुपर स्टार है।अमिताभ सुपरस्टार है।इनकी जगह आज दिन तक कोई नही ले सका। अमिताभ बच्चन ने सुपरहिट फिल्में दी है।देश विदेश में करोडो फेन है। जबकि ऐश्वर्या बच्चन मिस वर्ड है और अभिषेक बच्चन सुपर स्टार है। प्रतिष्ठित परिवार के करोडो फेन है।आज हरिवंशराय बच्चन का बतौर कवि के रूप में देश विदेश में नाम है।इनकी कविता हम अपने पाठ्यक्रम में हमेशा पढ़ा करते थे।अमिताभ बच्चन का नाम दुनिया में है।जब इनके परिवार के नाम पनामा पेपर्स लिंक में उछलता है तो इनके फेन्स को जरूर तकलीफ होती है।
ऐश्वर्या ने ईडी में दस्तावेज जमा किए है।उनकी जांच चल रही है।लेकिन अभी तक दोषी करार किसी को नही दिया है।इस जांच को लेकर राज्य सभा सदस्य जया बच्चन का राज्य सभा मे गुस्सा फूट पड़ा।भाजपा को बुरे दिन का श्राप दिया तब जया का गुस्सा शांत तो हो गया लेकिन उनका गुस्सा करना सही भी था क्योंकि जया बच्चन के खिलाफ किसी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।निजी हमले से गुस्साई जया ने भाजपा को श्राप में कहा कि आपके बुरे दिन आएंगे और जया बच्चन ने यह भी कहा कि हमारा गला घोंट दीजिए। जया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और पनामा पेपर्स मामले को लेकर परिवार पर आए सरकारी संकट को लेकर जया ने अपना आपा खो दिया।बच्चन परिवार समेत सैकड़ो भारतीयों के नाम उजागर हुए है।पनामा पेपर्स लिन्क मामले में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपना पद छोड़ना पड़ा था।भारत मे बड़ी हस्तियों के नाम खुलने के बाद सभी सकते में है।टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा होने के बाद कुछ तो लोग जरूर दोषी पाए जाएंगे।भारत सहित अनेक देश की बड़ी हस्तियों के नाम आने पर दहशत का माहौल है।नाम बदनाम होने का भी भय सत्ता रहा है।लेकिन यह जांच का विषय है।
*कांतिलाल मांडोत सूरत*





