इंडियन आइडल 12 के फाइनलिस्ट निहाल को एयरपोर्ट पर फूलों की माला पहनाकर किया गया स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
इंडियन आइडल 12 के फाइनलिस्ट निहाल को एयरपोर्ट पर फूलों की माला पहनाकर  किया गया स्वागत

सोनी टीवी का सिंगिंग शो इंडियन आइडल सीजन 12 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन यह शो आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।इंडियन आइडल 12 टीवी हिस्ट्री का सबसे ज्यादा लम्बा चलने वाला टीवी शो था। इंडियन आइडल 12 के बाद टॉप-6 फाइनलिस्ट में से एक निहाल टोरो गुरुवार 19 अगस्त को अपने होमटाउन मैंगलोर पहुंचे। इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद निहाल वहां 'हीरो' बन गए हैं।

मुंबई को अलविदा कहते हुए जब वे मैंगलोर जा रहे थे तो एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। निहाल जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। निहाल टोरो का उनके गृहनगर में भव्य स्वागत किया गया।

हालांकि निहाल टोरो विनर नहीं बने लेकिन फाइनल में पहुंचने से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके दोस्त भी खुश थे। बता दें कि, गुरुवार की सुबह जब निहाल टोरो ने फ्लाइट पकड़ी तो उसकी खास दोस्त सायली कांबले उसे छोड़ने एयरपोर्ट गई। जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

करीब 10 महीने के सफर के बाद 15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रांड फिनाले हुआ । जिसमें पवनदीप राजन को विजेता घोषित किया गया।

Next Story
Share it