अमूल्य है अग्रसेन महाराज की दी हुई शिक्षा
अश्विन माह के चैथे दिन, 'महाराज अग्रसेन जयंती' मनायी जाती है। इस शुभ अवसर पर एण्डटीवी के शो 'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' से श्रेणू पारीख...
अश्विन माह के चैथे दिन, 'महाराज अग्रसेन जयंती' मनायी जाती है। इस शुभ अवसर पर एण्डटीवी के शो 'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' से श्रेणू पारीख...
अश्विन माह के चैथे दिन, 'महाराज अग्रसेन जयंती' मनायी जाती है। इस शुभ अवसर पर एण्डटीवी के शो 'घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की' से श्रेणू पारीख (गेंदा अग्रवाल), अक्षय म्हात्रे (वरुण अग्रवाल), साई बल्लाल (कुंदन अग्रवाल), और समीर धर्माधिकारी (अग्रसेन महाराज और उनका मानव रूप) ने राजा अग्रसेन महाराज के विचारों को याद किया। श्रेणू पारीख (गेंदा अग्रवाल) कहती हैं, ''अग्रसेन महाराज के विचार आज भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं और हमारा मार्गदर्शन करते हैं। अपने एक सिद्धांत में, उन्होंने घर की महिलाओं को बड़ी ही खूबसूरती से घर की लक्ष्मी के रूप में वर्णित किया है। वह परिवार को बुरे वक्त में बिखरने नहीं देती और उसे बांधे रखती हैं। हम सभी को घर की लक्ष्मी का सम्मान करना चाहिये और घर की समृद्धि और खुशहाली के लिए उन्हें असीम प्यार देना चाहिये।'' समीर धर्माधिकारी (अग्रसेन महाराज और उनके मानव रूप) कहते हैं, ''अग्रसेन महाराज की शिक्षाएं अमूल्य हैं और एक खुशहाल जीवन जीने में हमारा मार्गदर्शन करती हैं। वह लोगों के साथ दया, समानता और धैर्य के साथ पेश आने में विश्वास करते थे। इन सिद्धांतों पर चलने से मुझे व्यक्तिगत रूप से काफी फायदा हुआ है। इससे मैं पहले से ज्यादा दयालु और गंभीर बन गया हूं। जितना अधिक हम दूसरों की खुशी की परवाह करते हैं, हमारी सोच उतनी ही अच्छी होती जाती है। इसे अपनाने से डर या असुरक्षा की भावना दूर हो जाती है और हमें जीवन की कठिनाईयों से लड़ने की ताकत मिलती है।''
साई बल्लाल (कुंदन अग्रवाल) कहते हैं, "हर कोई अपने काम में सफल होना चाहता है लेकिन काम और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत जरुरी है। यह अग्रसेन महाराज द्वारा दी गई महत्वपूर्ण शिक्षा है और यह हम सब पर लागू होती है। 'बड़ा व्यापारी सब बने दिन भर करे व्यापार, जो घर गृहस्थी तोड़ दे वो व्यापार है बेकार'। इसका मतलब है कि अगर काम किसी भी तरह से आपका पारिवारिक जीवन प्रभावित कर रहा है, तो यह मेहनत किसी काम की नहीं है, वह बेकार है। हम इसलिये काम करते हैं कि अपने परिवारों की जरूरतों और ख्वाहिशों को पूरा कर सकें।''
अक्षय म्हात्रे (वरुण अग्रवाल) कहते हैं, ''अग्रसेन महाराज के जिस एक सिद्धांत को मैं दिल से मानता हूं, वह है समय के साथ हमें और भी बेहतर बनने की सीख देने का सिद्धांत। परिवर्तन जरूरी है इसलिये इसे जरूर अपनायें। वास्तव में जो बदलते समय के साथ विकसित नहीं होता वह अक्सर पीछे छूट
जाता है। मैं हमेशा नये ट्रेंड , टेक्नोलॉजी और स्किल्स के साथ अपडेट रहने की कोशिश करता हूं।'' मालूम हो कि एण्डटीवी पर 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' शो सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे प्रसारित है।