कार्तिक ने अपने पुराने यार के साथ शेयर की तस्वीरें, फैंस को आई पसंद

  • whatsapp
  • Telegram
कार्तिक ने अपने पुराने यार के साथ शेयर की तस्वीरें, फैंस को आई पसंद

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर नज़र आ रहे हैं। उनके बेहद कम समय में काफी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। बता दे कार्तिक का गर्ल फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज है। उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी से एक अलग ही छाप छोड़ी है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। लेकिन इस बीच खबर आई है कि वे अपनी पुरानी टीम के साथ वापस नज़र आने वाले हैं। जी दरअसल उन्होंने एक्टर सनी सिंह से मुलाकात की और फोटो शेयर की है। बता दे कार्तिक ने सोशल मीडिया पर सनी सिंह संग अपनी फोटो शेयर की जिसमें दोनों कार के अंदर बैठे नजर आ रहे थे।


जानकारी के लिए बता दे कि अपने पुराने को-स्टार और खास दोस्त के साथ उन्होंने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे और कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है और कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सोनू का टीटू।' ये तो हम सब जानते ही हैं कि एक फिल्म में काम करने के बाद सभी स्टार कॉस्ट एक दूसरे को बखूबी जान लेते हैं और अच्छे दोस्त बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ कार्तिक के साथ हुआ है। कार्तिक और सनी की दोस्ती खास है और दोनों की मुलाकात फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के सेट पर पहली बार हुई थी। इसके बाद फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म से दोनों का ब्रोमांस फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था।

Next Story
Share it