KGF चैप्टर-2 के टीज़र आया खतरे में, कर्नाटक स्टेट एंटी-टोबैको सेल ने यश को स्मोकिंग सीन पर दिया नोटिस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
KGF चैप्टर-2 के टीज़र आया खतरे में, कर्नाटक स्टेट एंटी-टोबैको सेल ने यश को स्मोकिंग सीन पर दिया नोटिस


बॉलीवुड की मशहूर फिल्म KGF का चैप्टर-२ आने वाला हैं। हाल ही में उस फिल्म का चैप्टर-२ का टीज़र आ गया हैं। आप को बता दे कि यू-ट्यूब पर अब तक 147 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसका टीजर यश के बर्थडे के एक दिन पहले 7 जनवरी को रिलीज किया गया था। ये देख कर इतना तो पता ही चल गया होगा कि टीजर ने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन अब यश को अपनी फिल्म के टीजर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ सकता है। दरसल आप को बता दे की यश को अपनी फिल्म के टीजर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाना पड़ सकता है। क्योंकि फिल्म के टीजर में यश का एक स्मोकिंग सीन दिखाया गया है। जिसे लेकर कर्नाटक स्टेट एंटी टोबैको सेल ने फिल्म के हीरो यश, डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर को नोटिस भेजा है। टीज़र में यश को एक सीन में मशीन गन के बैरल से सिगरेट जलाते दिखाया गया है।

आप को बता दे की कानून के अनुसार, अगर फिल्म में स्मोकिंग सीन दिखाया गया है तो प्रशंसकों को इसका अनुकरण करने से रोकने के लिए मेकर्स को एंटी-स्मोकिंग वार्निंग मैसेज 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' प्रदर्शित करना जरूरी होता है। लेकिन यश की फिल्म के टीजर और पोस्टर्स में एंटी-स्मोकिंग वार्निंग मैसेज नहीं दिया गया है। ऐसे में कहा जा रहा हैं कि टीजर और पोस्टर दोनों सिगरेट पीने को प्रोत्साहित करते हैं। नोटिस में यश से 'KGF चैप्टर-2' के टीजर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए अपील की गई है। जिसके बाद से यश के लिए नोटिस जारी किया हैं। नोटिस के जरिए यश और फिल्म की टीम से अनुरोध किया है। इस मामले पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के.सुधाकर ने कहा, "हमने नोटिस के जरिए यश और फिल्म की टीम से अनुरोध किया है। मैं सभी अभिनेताओं से स्क्रीन पर धूम्रपान बंद करने की भी अपील करता हूँ। क्योंकि हर साल कैंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।" हालांकि आप को बता दे कि यश और फिल्म के मेकर्स ने अब तक इस नोटिस पर ऑफिशियली कोई जवाब नहीं दिया है।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it