'खेलें हम जी जान से' याद दिलायेगा 90 का दौर!

  • whatsapp
  • Telegram
खेलें हम जी जान से याद दिलायेगा 90 का दौर!
X

इस बार ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स, ज़ी कुटुंब के सदस्यों के साथ बहुत सारे मस्ती भरे एपिसोड्स लेकर आ रहा है। इसमे एक एपिसोड होगा 'खेलें हम जी जान से', जिसमें ज़ी कुटुंब के उनके पसंदीदा स्टार्स बहुत-से गेम्स खेलते नजर आएंगे, जैसे स्पून एंड लेमन रेस, गेस द सॉन्ग और ऐसे ही ढेर सारे मजेदार गेम्स। इसमें मीत की मानुषी (शरीन खंडूजा) एवं सुनैना (रियांका चंदा), इस मोड़ से जाते हैं के प्रमोद (शैलेश गुलबानी) एवं चंदा (रिचा भट्टाचार्य), अगर तुम ना होते के डॉ. आनंद (तुषार चावला) एवं राम मिश्रा (पृथ्वी सांखला), कुंडली भाग्य के पृथ्वी (संजय गगनानी) एवं कृतिका (ट्विंकल), रिश्तों का मांझा के शालू (मुनीरा) एवं आयुष (अमन गांधी), रोमा (रिया दीपसी) एवं जया मां (रक्षंदा खान), अमिताभ (भरत कौल) एवं निहारिका (फरहीना परवेज़) और कुमकुम भाग्य की तनु (लीना जुमानी) एवं पल्लवी (ख्याति केसवानी) जैसे कलाकार हिस्सा लेंगे और इन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। यह देखने की उत्सुकता रहेगी मेडल्स जीतने के लिए ये सारे कुटुंब एक दूसरे से किस तरह टक्कर लेते हैं।

Next Story
Share it