कुमार सानू और आयुष्मान खुराना ने रीक्रिएट किया मशहूर गाना 'दर्द करारा'
इस वीकेंड दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है... पॉपुलर शो सारेगामापा के आगामी एपिसोड में टैलेंटेड आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर...
इस वीकेंड दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है... पॉपुलर शो सारेगामापा के आगामी एपिसोड में टैलेंटेड आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर...
- Story Tags
- Kumar Sanu
- Aayushman Khurrana
इस वीकेंड दर्शकों को एक स्पेशल ट्रीट मिलने वाली है... पॉपुलर शो सारेगामापा के आगामी एपिसोड में टैलेंटेड आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचेंगे, जिनके साथ मशहूर गायक कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति भी नजर आएंगे।
जहां इन सभी ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का खुलकर मजा लिया, वहीं 'रिमझिम रिमझिम' और 'दर्द करारा' जैसे गानों पर दीपायन और नीलांजना की डुएट परफॉर्मेंस पर सभी झूम उठे। इस मौके पर कुमार सानू और आयुष्मान खुराना में मंच पर जाकर 'दर्द करारा' गाना रीक्रिएट किया और इस गाने की शूटिंग से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें भी बताईं।
आयुष्मान खुराना ने कहा, ''मैं बचपन से ही सानू दा के गाने सुन रहा हूं और मैं हमेशा से उनका बड़ा फैन रहा हूं। जिस पल मुझे पता चला कि वो मेरी फिल्म के लिए गाएंगे, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। सच कहूं तो यह अपने आप में एक उपलब्धि है।''
इधर, कुमार सानू ने कहा, ''मैं पहली बार आयुष्मान से उनकी फिल्म 'दम लगा के हईशा' के लिए मिला और उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था। वो बड़े टैलेंटेड और मेहनती एक्टर हैं। मुझे याद है वो लोग ऋषिकेश में शूटिंग कर रहे थे, जहां उन्हें भूमि को पीठ पर उठाकर दौड़ना था। उन्हें जिस रास्ते पर दौड़ना था, वो बड़ा उबड़-खाबड़ था, लेकिन उन्होंने इसे कर लिया। उनके जैसा दृढ़ विश्वास और उत्साह सभी में होना चाहिए। जब से मैंने इस फिल्म में उसके साथ कुछ सीन्स किए, तब से ही मुझे इस कमाल के लड़के को जाना है।''