लीना जुमानी का स्टॉक मार्केट में काम करने से लेकर एक एक्टर बनने का सफर!

  • whatsapp
  • Telegram
लीना जुमानी का स्टॉक मार्केट में काम करने से लेकर एक एक्टर बनने का सफर!
X



पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' में तनु का किरदार निभा रहीं लीना जुमानी शुरुआत से ही सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रही हैं और तनु का उनका किरदार काफी मशहूर है। लीना इत्तेफाक से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में आई थीं? असल में इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग में आने से पहले एक बिल्कुल अनोखा करियर चुना था, लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स से मिले एक कॉल ने

उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। जहां लीना जुमानी ने बतौर एक टीनेजर गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था, वहीं उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के बाद अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए स्टॉक मार्केट में काम करना शुरू कर दिया था। हिंदी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका कोई कनेक्शन नहीं था और इसलिए उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने

के बारे में नहीं सोचा था। हालांकि इस एक्ट्रेस के करियर ने उस वक्त एक बड़ा मोड़ लिया, जब उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स का एक शो ऑफर किया गया।

लीना जुमानी ने कहा, ''मैं उस वक्त सिर्फ 16 साल की थी, जब मुझे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला था। मैं बहुत कम उम्र में हर तरह से अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहती थी। चूंकि एक्टिंग मेरा पैशन था, तो मैंने तुरंत इसे अपना लिया। हालांकि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक छोटे-से सफर के बाद मैंने स्टॉक मार्केट में काम करना शुरू कर दिया था। मैं अपने परिवार का सहारा बनना चाहती थी और मुझे एमसीएक्स में एक अच्छा अवसर मिला, इसलिए मैंने इसे स्वीकार कर लिया। यह बहुत दिलचस्प काम था और मैंने इसमें अपना बढि़या प्रदर्शन किया, लेकिन एक्टिंग का मेरा शौक भी जारी था।

कुछ साल बाद मैंने ऐसे ही बालाजी टेलिफिल्म्स के एक शो के लिए अपनी तस्वीरें भेज दी थीं, जिसके लिए वो कास्टिंग कर रहे थे। मुझे नहीं लगा था कि मुझे यह रोल मिलेगा, लेकिन भगवान के आशीर्वाद से मुझे चुन लिया गया और मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया। यह फैसला मेरी जिंदगी में बड़ा मोड़ लेकर

आया। मैं कहना चाहूंगी कि मुझे एक एक्टर के तौर पर काम करना बहुत अच्छा लगता है। मैं यह इसलिए करती हूं क्योंकि मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है और मैं इसे काम के तौर पर नहीं देखती हूं।'' गौरतलब है कि 'कुमकुम भाग्य' सोमवार सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर

प्रसारित है।

Next Story
Share it