इस हफ्ते मनोरंजन का भरपूर मसाला
रोमांचक ट्विस्ट एवं टर्न्स से भरे एक और सप्ताह के बाद एण्डटीवी के शोज़ और भी ज्यादा मसालेदार एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें उनकी...


रोमांचक ट्विस्ट एवं टर्न्स से भरे एक और सप्ताह के बाद एण्डटीवी के शोज़ और भी ज्यादा मसालेदार एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें उनकी...
रोमांचक ट्विस्ट एवं टर्न्स से भरे एक और सप्ताह के बाद एण्डटीवी के शोज़ और भी ज्यादा मसालेदार एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें उनकी टेलीविजन स्क्रीन्स से बांधे रखेंगे। बाल शिव' के आगामी एपिसोड्स में पार्वती (शिव्या पठानिया) सती (शिव्या पठानिया) और महादेव (सिद्धार्थ अरोड़ा) की कहानी सुनाना जारी रखती है, जिसमें महादेव की तलाश में सती कैलाश पर जाती है। 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' में गेंदा (श्रेणु पारिख) वरुण (अक्षय म्हात्रे) से कहती है कि वे बिक्री बढ़ाने के लिये अपनी दुकान को ऑनलाइन कर सकते हैं और वह एक वेबसाइट बनाने के लिये संध्या (इशिता गांगुली) से मदद मांगती है। और भाई क्या चल रहा है- शांति एवं सकीनाएक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, जिससे दोनों परिवारों के बीच एक बड़ी लड़ाई छिड़ जाती है। 'हप्पू की उलटन पलटन' में बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) सभी से झूठ बोलकर किट्टु कमसिन का शो देखने जाते हैं। इस शो में कमिश्नर (किशोर भानुशाली) भी आता है और हप्पू को वहां पर मजे करते हुये देख लेता है। 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता (नेहा पेंडसे), तिवारी (रोहिताश्व गौड़) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) विभूति (आसिफ शेख) को अपमानित करते नजर आते हैं।