मुग्धा चापेकर ने अपनाया सरदार का लुक

  • whatsapp
  • Telegram
मुग्धा चापेकर ने अपनाया सरदार का लुक
X


पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' में हाल ही में आए एक महीने के लीप से एक बिल्कुल नए अध्याय की शुरुआत हुई है। लीप के बाद देखा गया कि कैसे प्राची और रणबीर एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और पल्लवी ने रणबीर और रिया की शादी करा दी है। शो में आगे बहुत-सा ड्रामा होने वाला है। असल में, वो तलाक के कागज ढूंढकर इसे रिया से ले जाने के लिए एक सरदार का वेश में अपनाएंगी। हाल के एपिसोड में हमने देखा कि प्राची (मुग्धा चापेकर) कोहली हाउस में आकर रणबीर (कृष्णा कौल) की पत्नी के रूप में अपने अधिकारों के लिए लड़ती है और यह साबित करने की कोशिश करती है कि किस तरह रिया (पूजा बनर्जी) ने उसके और रणबीर के बीच में गलतफहमियां पैदा कर दी हंै। जहां रिया, प्राची के ड्रिंक में कुछ मिलाकर तलाक के पेपर्स पर उसके दस्तखत लेने में कामयाब हो जाती है, वहीं प्राची रिया के मास्टर प्लान का पर्दाफाश करने को तैयार है। प्राची इस घर में इनकम टैक्स ऑफिसर के गेट अप में आती है और तलाक के कागज ढूंढने की कोशिश करती है। वो रिया के खिलाफ कुछ सबूत भी खोजने की कोशिश करेगी और रणबीर के सामने यह साबित करना चाहेगी कि कैसे रणबीर को उसके खिलाफ भड़काया जा रहा है। जहां इस शो में आगे बहुत सारा ड्रामा होगा, वहीं प्राची का पगड़ी पहने सरदार वाला लुक आपको चैंका देगा।

अपने लुक के बारे में बताते हुए मुग्धा ने कहा, ''मैं हमेशा नए चैलेंजेस के लिए उत्साहित रहती हूं और ऐसे में यह नया अवतार एक अच्छा बदलाव था। मैंने अपने पिछले शोज़ में बहुत-से कॉस्ट्यूम्स और अलग-अलग लुक्स के साथ प्रयोग किए हैं, लेकिन जब मुझे इस शो में वेश बदलने के बारे में पता चला तो मैं बेहद उत्साहित हो गई। इस गेट-अप की अपनी चुनौतियां हैं, क्योंकि एक हेवी बॉडी सूट और दाढ़ी मूंछ लगाना बड़ा मुश्किल है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि आपको एक अलग इंसान का किरदार निभाने का मौका मिलता है, जो हर एक्टर का सपना होता है। आने वाले टैªक में ढेर सारी मस्ती होगी और मुझे लगता है कि र्शकों को वाकई इसे देखने में मजा आएगा।'' गौरतलब है कि 'कुमकुम भाग्य' शो सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it