एनसीबी ने एक्टर अरमान कोहली पर लगाए कई गंभीर आरोप
पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म और TV इंडस्ट्री से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों की ड्रग्स मामले में...
पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म और TV इंडस्ट्री से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों की ड्रग्स मामले में...
पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म और TV इंडस्ट्री से जुड़ी कई मशहूर हस्तियों की ड्रग्स मामले में छानबीन की थी । ऐसे में अब एक्टर अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने घर में ड्रग्स रखने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया हैं। अरमान को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने खुलासा किया कि अभिनेता अरमान कोहली पर काफी गंभीर आरोप हैं।
बता दें कि, समीर वानखेड़े ने अपने बयान में बताया कि एक्टर के घर से जो कोकीन बरामद हुई उसकी जांच कराने के बाद पता लगा कि इस मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन है, क्योंकि जब्त की गई कोकेन दक्षिण अमेरिकी मूल की है। समीर वानखेड़े ने कहा कि ड्रग्स को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सिर्फ एक इंडस्ट्री के पीछे जा रहे हैं।