नीतू कपूर ने बताई पति ऋषि कपूर की आखिरी 2 इच्छाएं

  • whatsapp
  • Telegram
नीतू कपूर ने बताई पति ऋषि कपूर की आखिरी 2 इच्छाएं
X

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को गुजरे हुए एक साल हो गया है । लेकिन आज भी फैंस और परिवार के दिल में ऋषि कपूर जिंदा है। उनकी 69वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके परिवार, दोस्तों और फैंस ने उन्हें प्यार से याद किया।

ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी से कुछ दिन पहले उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उन्हें याद करते हुए उनके बारे में कई खुलासे किए थे। उन्होंने ऋषि कपूर की दो इच्छाएं भी बताई थी। नीतू कपूर इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऋषि कपूर बेटे रणबीर कपूर की शादी अपने पाली हिल वाले बंगले 'कृष्णाराज' में करवाने चाहते थे। ऋषि कपूर लगभग 35 साल से अपने बच्चों रणबीर और रिद्धिमा के साथ यहां रह रहे थे।नीतू कपूर ने आगे कहा, "एक रणबीर को अपनी शादी के दिन पेशावरी परंपरा में एक टर्बन और एक ब्रोच के साथ पगड़ी के साथ एक घोड़ी पर सवार होते हुए देखना था।

वह इसे लेकर बहुत ही इमोशनल थे, वह कहते रहते थे- किसी दिन, मुझे हमारे बेटे को घोड़ी पर बैठे हुए देखना है। "

नीतू कपूर ने कहा कि ऋषि कपूर की दूसरी इच्छा थी कि कृष्णाराज हाउस को रिडेवेलप और कंप्लीट किया जाए।इसमें रिद्धिमा, रणबीर और ऋषि-नीतू के लिए तीन अलग-अलग अपार्टमेंट बनाने चाहते थे।

Next Story
Share it