नेहा पेंडसे ने करीबी दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन!

  • whatsapp
  • Telegram
नेहा पेंडसे ने करीबी दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन!


लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी का किरदार निभा रही प्रतिभाशाली एवं खूबसूरत अभिनेत्री नेहा पेंडसे ने बीती रात अपने पति और करीबी दोस्तों तथा परिवार वालों के साथ अपना 37वां जन्मदिन मनाया। वह एण्डटीवी के इस शो की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में से एक हैं। नेहा पेंडसे ने कहा, ''मुझे लगता है कि जन्मदिन बेहद खास अवसर होता है। मुझे अपने करीबी और प्रिय लोगों के साथ बर्थडे मनाना बहुत अच्छा लगता है। मुझे अपने खास दिन पर अपने करीबी लोगों को अपने आस-पास देखकर बहुत खुशी मिलती है।''

उन्होंने कहा, ''बर्थडे सेलीब्रेशन की शुरूआत तो कल रात ही हो गई थी। मेरे पति शार्दुल ब्यास ने हमारे रेस्टोरेंट वकई इन फोर्ट, मुंबई में मेरे लिये एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में हमारे कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की। हमने एक प्यारे से केक, ढेर सारे डांस और मेरे पसंदीदा भोजन के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया। आमतौर पर, मुझे पार्टी करना बहुत ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन कल रात बहुत मजा आया और इसके हर पल का आनंद उठाया। आज के दिन की शुरूआत भी बहुत खूबसूरत रही और मुझे लगातार अपने दर्शकों एवं साथी-कलाकारों से शुभकामनायें मिल रही हैं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिये मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। मैं वाद करती हूं कि आप सभी का हमेशा मनोरंजन करती रहूंगी।''

Next Story
Share it