'भाबीजी घर पर है' में नयी अंगूरी भाबी की एंट्री!

  • whatsapp
  • Telegram
भाबीजी घर पर है में नयी अंगूरी भाबी की एंट्री!
X


सबसे पसंदीदा शो 'भाबीजी घर पर हैं' में दर्शकों को अब एक और सरप्राइज मिलने वाला है, क्योंकि तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) की जिंदगी में एक नयी अंगूरी भाबी की एंट्री होने जा रही है। कई किरदारों को परदे पर साकार करने के बाद, सानंद वर्मा (अनोखे लाल सक्सेना) अब चुलबुली अंगूरी भाबी के रूप में नजर आयेंगे। मौजूदा कहानी में अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) ने तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) के साथ हुई बड़ी लड़ाई के बाद घर छोड़ दिया है और वह विभूति (आसिफ शेख) के घर पर रहने लगी हैं। तिवारी जी को अच्छा महसूस करवाने के लिये सक्सेना (सानंद वर्मा) अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) की तरह सजने-संवरने का फैसला करता है। वह अंगूरी भाबी के लुक को बेहतरीन बनाने के लिये उनकी खूबसूरत साड़ी पहनता है, लंबे काल बाल लगाता है और साथ मूंछे कटवाकर अंगूरी भाबी के जैसे नाक में नोज पिन भी डालता है।

सानंद वर्मा ने कहा, ''मुझे अंगूरी भाबी का खूबसूरत लुक हमेशा से ही पसंद रहा है। वह जिस तरह की साडि़यां और ज्वेलरी पहनती हैं, वह उनके लुक को और भी ग्रेसफुल बनाता है। एक कलाकार होने के नाते, मैं हमेशा ही अलग-अलग किरदारों को निभाने और नये लुक्स को आजमाने के लिये उत्सुक रहा हूं। इस ट्रैक की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया और उम्मीद है कि इस किरदार को निभाते हुये मुझे जितना अच्छा लगा, उतनी ही खुशी दर्शकों को भी इसे देखकर होगी।

'' इधर, शुभांगी अत्रे ने कहा, ''सानंद जी ने जिस तरह से अंगूरी भाबी की प्रतिकृति को परदे पर उतारा है, वह मुझे बहुत पसंद आया। उन्होंने इस हिस्से को जैसे दर्शाया है, उससे इस शो का मनोरंजन स्तर और भी बढ़ गया है।'' गौरतलब है कि 'भाबीजी घर पर हैं' सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे एण्डटीवी पर आॅनएयर है।

Next Story
Share it