संगीत के सबसे बड़े त्यौहार सारेगामापा का नया सीजन जल्द

  • whatsapp
  • Telegram
संगीत के सबसे बड़े त्यौहार सारेगामापा का नया सीजन जल्द



सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में जज होंगे शंकर महादेवन,हिमेश रेशमिया व विशाल ददलानी जाने-माने सिंगिंग स्टार्स की खोज करने वाला सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा' एक बार फिर से वापस आ गया है। इस शो ने श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, कमाल खान, अमानत अली, राजा हसन, संजीवनी और बेला शेंडे जैसे संगीत के कई अनमोल नगीनों को तराशा है। ज़ी टीवी के इस रियलिटी शो के जज होंगे हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन। इनके अलावा चार्मिंग सिंगर एवं एंकर आदित्य नारायण होस्ट बने नजर आएंगे।

सारेगामापा ने इस शो की इन-हाउस क्रिएटिव टीम एवं प्रोडक्शन हाउस - ज़ी स्टूडियोज़ एवं द कंटेंट टीम के साथ मिलकर 3 महीने पहले इस सीज़न के ऑडिशंस शुरू किए थे, जहां दिन-रात नए टैलेंट की परख की गई ताकि सच्ची काबिलियत वाली सबसे विश्वसनीय आवाजों की खोज की जा सके। उत्तर प्रदेश के सचिन कुमार वाल्मीकि पिछले सीजन के रनर-अप रहने के बाद अब एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट बनकर लौटे हैं। दिल्ली की संजना भट्ट ने अपने छह महीने के बच्चे को गोद में लेकर आॅडिशन के दौरान जजों

के दिल से गाया। जयपुर की आकांक्षा राव, जो सिर्फ 1950 के दशक के गाने गाती हैं। आकांक्षा इस बात की शानदार मिसाल हैं कि कैसे अलग-अलग दौर का म्यूजि़क आज की पीढ़ी के दिलो-दिमाग में समाया हुआ है।

यही किस्सा वड़ोदरा के ब्रज क्षत्रिय, वो तो यह साबित करने को बेताब हैं कि गुजराती लोग उम्दा कलाकार भी हो सकते हैं। जहां इन फ्रेश कंटेस्टेंट्स का सुपर टैलेंटेड पूल अपनी जोरदार आवाजों के साथ मंच पर छा जाने को तैयार है। ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ''सारेगामापा हमारा दिल से पसंद किया गया सिंगिंग रियलिटी प्लेटफॉर्म है, जो आज भी संगीत प्रेमियों के बीच मौजूद है और इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है। हमें उम्मीद है कि हम साथ मिलकर संगीत के कुछ अनमोल रत्नों की खोज करेंगे, उनका हुनर निखारेंगे और साथ ही हर वीकेंड अपने दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे!''

सारेगामापा के शंकर महादेवन ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि इस बार भी हमें देश के कुछ बेहतरीन टैलेंट्स देखने को मिलेंगे। जहां इस फेस्टिव सीजन में हम म्यूजि़क का सबसे बड़ा त्यौहार शुरू कर रहे हैं, वहीं मुझे यकीन है कि इसमें हम सभी को दोगुना मजा आएगा। विशाल और हिमेश के साथ इस सीज़न को जज करना और भी ज्यादा रोमांचक है।'' जज हिमेश रेशमिया ने कहा, ''हर सीज़न ने मुझे अलग-अलग तरह के टैलेंट के साथ सरप्राइज़ दिया है, जो इस मंच पर आए हैं। वे न सिर्फ संगीत के क्षेत्र में कुशल हैं, बल्कि उनका अपना स्टाइल और गानों को पेश करने का उनका अपना तरीका है, जो इस सीजन को देखने लायक बनाते हैं।

मैं सच में यह मानता हूं कि इन रॉ टैलेंट को परफॉर्म करते देखना एक सच्ची ट्रीट होगी।'' जज विशाल ददलानी ने कहा, ''हिमेश और शंकर दोनों के साथ मेरा बढि़या तालमेल है और जब भी हमने साथ में काम किया है, तो हमने अपने संगीत के जरिए बहुत लुत्फ उठाया है। इस सीज़न के टैलेंटेड सिंगर्स अपनी आवाजों से हमें मंत्रमुग्ध कर देंगे। मुझे इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स का भविष्य संवारने का इंतजार रहेगा।'' उधर, शो के होस्ट आदित्य नारायण ने कहा, ''इसी शो से मेरे करियर की शुरुआत हुई थी और यह देश के बहुत-से उभरते गायकों के लिए भी ऐसा ही कर रहा है। मैं सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'' सारेगामापा का प्रसारण शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर

होगा।

Next Story
Share it