अजय देवगन-तबु जोड़ी एक बार फिर दिखेगी फिल्म 'औरों में कहां दम था'

  • whatsapp
  • Telegram
अजय देवगन-तबु जोड़ी एक बार फिर दिखेगी फिल्म औरों में कहां दम था
X

अजय देवगन और तबु बॉलीवुड के पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. दोनों ही एक्टर्स एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके है. अजय और तबू की जोड़ी पिछली बार भोला फिल्म में दिखाई दी थी. दोनों एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं. अजय देवगन और तबू जल्द ही नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था में फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्ररी देखने को मिलने वाली हैं.

फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई हैं. नीरज पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है. फिल्म अगले साल 26 अप्रैंल 2024 को रिलीज होगी. नीरज से पहले अजय देवगन ने इस फिल्म का ऐलान किया था.

उन्होंने 5 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- मैं नीरज पांडे के साथ अपने कोलेबोरेशन का ऐलान करता हूं. इसके बाद से ही फैन काफी एक्साइटिड हो गए थे. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, लेकिन अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. औरों में कहां दम था में अजय देवगन और तबू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी जैसे शानदार एक्टर्स दिखेंगे.

Next Story
Share it