अजय देवगन की शैतान का पहला गाना खुशियां बटोर लो हुआ रिलीज, फैमिली संग खूबसूरत पल एंजॉय करते दिखें एक्टर

  • whatsapp
  • Telegram
अजय देवगन की शैतान का पहला गाना खुशियां बटोर लो हुआ रिलीज, फैमिली संग खूबसूरत पल एंजॉय करते दिखें एक्टर
X

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इस साल की अपनी पहली फिल्म शैतान को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना खुशियां बटोर लो रिलीज किया है. इस सॉन्ग को अजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जहां वह अपनी हैप्पी फैमिली के संग क्ववालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं इस गाने को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा कि जब आप अपने परिवार के साथ होते हो, तो हर पल कीमती और खूबसूरत होता है... बता दें कि इस खूबसूरत गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं और अमित त्रिवेदी ने इसका म्यूजिक दिया है. अजय देवगन के अलावा फिल्म में आर. माधवन और ज्योतिका अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें आर माधवन एक खतरनाक विलेन के किरदार में लोगों को डराते हुए नजर आने वाले हैं.वहीं जबसे फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाली टीजर सामने आया है, फैंस अजय की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

टीजर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा था कि वो पूछेगा तुमसे...एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! बता दें कि ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल अभिनेता अपनी कई सारी फिल्मों के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. शैतान के बाद अजय स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान में भी नजर आने वाले हैं, जो 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा सुपरस्टार सिंघम अगेन, औरों में कहां दम था, रेड 2, साढ़े साती जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Next Story
Share it