योद्धा ने पहले दिन नहीं किया कोई कमाल, बस्तर : द नक्सल स्टोरी की ओपनिंग रही ठंडी

  • whatsapp
  • Telegram
योद्धा ने पहले दिन नहीं किया कोई कमाल, बस्तर : द नक्सल स्टोरी की ओपनिंग रही ठंडी
X

बीते शुक्रवार यानी 15 मार्च को सिनेमाघरों में 2 फिल्मों ने दस्तक दी। जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म योद्धा के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हुए, वहीं अदा शर्मा बस्तर: द नक्सल स्टोरी लेकर आईं।अब इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं। हालांकि, दोनों ही फिल्में पहले दिन अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही हैं।आइए जानते हैं पहले दिन किस फिल्म ने कितना कारोबार किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, योद्धा ने पहले दिन देशभर में 4.25 करोड़ कमाए हैं।हालांकि, फिल्म की एडवांस बुकिंग देख तो यही कयास लगाए जा रह थे कि यह 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच अपना खाता खोलेगी, लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई ने निराश किया है।यह 5 करोड़ रुपये तक अपने खाते में नहीं जोड़ पाई है।

हालांकि, वीकेंड में फिल्म का कारोबार बढऩे की उम्मीद है।बस्तर में अदा ने आईपीएस अफसर नीरजा माधवन का किरदार निभाया है, जो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करने की जिम्मेदारी उठाती है।इस फिल्म ने पहले दिन देशभर में महज 50 लाख रुपये की कमाई की है। 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में भी फिल्म का पसीना छूट गया है।फिल्म का निर्देशन द केरल स्टोरी के निर्देशक सुदिप्तो सेन ने किया है और फिल्म के निर्माता भी विपुल शाह ही हैं।योद्धा में सिद्धार्थ की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ बनी है।

दिशा पाटनी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।योद्धा के निर्देशन की कमान सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म की कहानी चोट खाए सिद्धार्थ की है, जो एक टास्क फोर्स का हिस्सा है, लेकिन एक हाईजैक होता है और उस दौरान कुछ ऐसा होता है कि उसके सारे ख्वाब चकनाचूर हो जाते हैं.

Next Story
Share it