सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की कमाई की रफ्तार धीमी, अदा शर्मा की बस्तर का निकला दम

  • whatsapp
  • Telegram
सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा की कमाई की रफ्तार धीमी, अदा शर्मा की बस्तर का निकला दम
X

सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म योद्धा की रिलीज को छह दिन पूरे हो गए हैं।इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।तमाम सितारों की उम्दा अदाकारी ने बेशक दर्शकों को दिल जीत लिया हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।हर गुजरते दिन के साथ योद्धा की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।अब योद्धा की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, बुधवार को योद्धा ने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपये हो गया है।

टिकट खिड़की पर योद्धा का मुकाबला अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म शैतान और अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी से हो रहा है।दूसरी ओर, द केरल स्टोरी की तिकड़ी ने इस बार बुरी तरह निराश किया है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, प्रोड्यूसर विपुल शाह और एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी चारों खाने चित हो चुकी है। इस फिल्म की हालत यह है कि बुधवार को छठे दिन यह 20 लाख रुपये भी नहीं कमा सकी और 17 लाख के नेट कलेक्शन पर ही इसकी सांसें फूल गईं।

फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी भी बुधवार को 7त्न है। यानी सिनेमाघर में 100 में से 93 सीटें खाली ही रही हैं।बस्तर: द नक्सल स्टोरी का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने छह दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.64 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है। यह साल 2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई है।

Next Story
Share it