बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की वेदा का हाल-बेहाल, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई

  • whatsapp
  • Telegram
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की वेदा का हाल-बेहाल, लाखों में सिमटी दैनिक कमाई
X

जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा का बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में बुरा हाल हो गया है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म की दैनिक कमाई चंद दिनों में लाखों में सिमट गई है।दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है।आइए जानते हैं वेदा के खाते में छठे दिन कितने लाख रुपये आए हैं।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, वेदा ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को 60 लाख रुपये का कारोबार किया।इसी के साथ अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.10 करोड़ रुपये हो गया है।

वेदा का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है, वहीं इसकी कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है।जॉन ने इस फिल्म का निर्माण उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी के साथ मिलकर किया है।वेदा में अभिषेक बनर्जी, तमन्ना भाटिया और आशीष विद्यार्थी ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।बॉक्स ऑफिस पर वेदा का सामना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 से हो रहा है, जिसने महज 6 दिन में 254.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।

Next Story
Share it