अनन्या पांडे की फिल्म सीटीआरएल से पहला लुक जारी, विंटेज स्कूल गर्ल बन जीत रहीं दिल
अनन्या पांडे इन दिनों बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. हाल ही में उनकी सीरीज कॉल मी बे रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. अब अनन्या...


अनन्या पांडे इन दिनों बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. हाल ही में उनकी सीरीज कॉल मी बे रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. अब अनन्या...
अनन्या पांडे इन दिनों बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स कर रही हैं. हाल ही में उनकी सीरीज कॉल मी बे रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. अब अनन्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म सीटीआरएल से अपना लुक रिवील कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस अपकमिंग फिल्म में अनन्या पांडे विंटेज स्कूल गर्ल वाइब्स देती नजर आ रही हैं.एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया. उनकी इन फोटोज पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन फोटोज में स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 एक्ट्रेस चेकर्ड स्वेटर के साथ ब्राउन स्कूल स्कर्ट पहने दिख रही हैं.अनन्या पांडे ने चोटी में आधे बंधे बालों को साथ अपने लुक को पूरा किया है. उनका हेयर स्टाइल उनके आउटफिट के वाइब को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं, जिसे उन्होंने काले मोजे और ट्रेंडी प्लेटफॉर्म शूज के साथ पूरा किया है.
सीटीआरएल विक्रमादित्य मोटवानी और अविनाश संपत द्वारा लिखित और निर्देशित एक अपकमिंग थ्रिलर फिल्म है, जिसके संवाद सुमुखी सुरेश द्वारा लिखे गए हैं. निखिल द्विवेदी और आर्य मेनन द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अनन्या और विहान समत हैं. इसके साथ ही फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंंगे. यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.उन्होंने हाल ही में कॉलिन डीÓकुन्हा द्वारा निर्देशित कॉमेडी सीरीज कॉल मी बे से अपना वेब सीरीज डेब्यू किया है. इसमें वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर भी हैं. यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.