अजय देवगन, रणवीर सिंह अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर जैसे सितारों से सजी सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में फिल्म की झलक को मॉर्डन...
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में फिल्म की झलक को मॉर्डन...
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की आगामी फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में फिल्म की झलक को मॉर्डन रामायण की स्टोरी जैसा दिखाया गया है, जिसमें अजय देवगन- राम, करीना कपूर- सीता, टाइगर श्रॉफ - लक्ष्मण, रणवीर सिंह- बजरंगबली, अक्षय कुमार- जटायु और अर्जुन कपूर को रावण का रोल अदा कर रहे है. वहीं, दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के अवतार में नजर आई है.ट्रेलर की शुरुआत काफी दमदार है. बैकग्राउंड में संस्कृत के श्लोक और जय श्रीराम की धुन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. वहीं, छत्रपति शिवाजी और जय मराठा के नारे से फिल्म में मराठी टच देखने को भी मिलेगा. ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस से लेकर म्यूजिक और डायलॉग तक सब कुछ दमदार है.
दर्शकों और फैंस को सिंघम अगेन का दमदार ट्रेलर का पसंद आया है. अब, फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.बीते रविवार को रोहित शेट्टी ने एक स्पेशल प्रोमो के साथ सिंघम अगेन के प्रोमो का एलान किया था. अपने दमदार वॉयज ओवर के साथ फिल्म मेकर ने बताया था कि फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर रिलीज होने वाला है.सिंघम अगेन फिल्म में अअजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में रवि किशन, श्वेता तिवारी जैसे दमदार को-स्टार्स भी हैं. यह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 से भिड़ेगी.