ओटीटी पर भी शुरू हो चुका है सरकटे का आतंक, अमेजन प्राइम पर हुई रिलीज

  • whatsapp
  • Telegram
ओटीटी पर भी शुरू हो चुका है सरकटे का आतंक, अमेजन प्राइम पर हुई रिलीज
X


श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब जादू चलाया है. उनकी फिल्म को इतना पसंद किया गया कि ये फिल्म डेढ़ महीने तक सिनेमाघरों पर टिकी रही है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म को आज के समय में बहुत पसंद किया जा रहा है. ये एक ऐसा जॉनर बन गया है जिसकी फिल्में जैसे ही रिलीज हो रही हैं वो बॉक्स ऑफिस पर छा जा रही हैं. सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर स्त्री 2 रिलीज हो गई है. फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस लंबे समय से इतंजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी इसकी ऑफिशियल जानकारी दे दी है.स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो है. जो अगले पार्ट में बड़े रोल में नजर आएगा.स्त्री 2 को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है.

अब ये फिल्म रेंटल पर नहीं है. अमेजन प्राइम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके स्त्री 2 की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- स्त्री आ चुकी है. स्त्री प्राइम पर. इसका वीडियो बहुत मजेदार है. हर कोई चीखता हुआ ही नजर आ रहा है. कभी स्त्री को देखकर तो कभी सरकटे को देखकर.स्त्री 2 को सिनेमाघरों पर 15 अगस्त को रिलीज किया गया था. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा रिलीज हुई थी. दोनों ही बड़े स्टार की फिल्मों को स्त्री 2 ने पीछे छोड़ दिया था. पहले दिन ही कलेक्शन के मामले में ये फिल्में स्त्री 2 से कोसो दूर थीं. उसके बाद से अब तक सिनेमाघरों में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं वो स्त्री 2 को मात नहीं दे पाई हैं.

Next Story
Share it