सिंघम अगेन की दहाड़ में नही रहा दम, चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, फिल्म पर मंडराया फ्लॉप होने का खतरा

  • whatsapp
  • Telegram
सिंघम अगेन की दहाड़ में नही रहा दम, चंद करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल, फिल्म पर मंडराया फ्लॉप होने का खतरा
X

अजय देवगन की सिंघम अगेन की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई थी जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. हालांकि सॉलिड ओपनिंग के बाद से फिल्म की कमाई हर दिन गिरती देखी गई. पहले हफ्ते में ही ये फिल्म सिंगल डिजिट में सिमट गई थी. हालांकि दूसरे वीकेंड पर इसने फिर रफ्तार बढ़ाई और 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया था.लेकिन अब दूसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद सिंघम अगेन फुस्स होती हहुई नजर आ रही है. दूसरे मंडे को फिल्म 5 करोड़ की कमाई भी नही कर पाई थी. चलिए यहां जानते हैं सिंघम अगेन का दूसरा मंगल भारी रहा या संकट हारी रहा?रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम अगेन ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रिलीज के पहले दिन इसकी दहाड़ से बॉक्स ऑफिस हिल गया था.

फिल्म का कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से क्लैश हुआ था. ओपनिंग डे पर अजय देवगन स्टारर फिल्म ने कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी से काफी ज्यादा कलेक्शन किया था. लेकिन अब सिंघम अगेन पर भूल भुलैया 3 भारी पड़ रही है.जहां कार्तिक की फिल्म अपना बजट वसूल कर मुनाफा कमा रही है तो वहीं सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस पर लुटिया डूब गई है. हर दिन घटती कमाई के चलते इस पर फ्लॉप का खतरा मंडरा रहा है. सिंघम अगेन रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है लेकिन ये अपनी लागत (350 करोड़) वसूलने से अभी काफी दूर है.सिंघम अगेन के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ कमाए थे. फिर सेकेंड फ्राइडे फिल्म ने 8 करोड़, दूसरे शनिवार 12.25 करोड़, दूसरे रविवार 13.5 करोड़ और दूसरे सोमवार 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया.

वहीं अब सिंघम अगेन की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 3.17 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ सिंघम अगेन की 12 दिनों की कुल कमाई अब 214.17 करोड़ रुपये हो गई है.सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज कलाकारों की फौज है और यहां तक कि सलमान खान का कैमियों भी है बावजूद इसके सिंघम अगेन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में फेल साबित हो रही है.वहीं अब इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर कमाई के बस दो ही दिन बचे हैं दरअसल सिनेमाघरों में अब सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुवा रिलीज होने जा रही है. ये मच अवेटेड फिल्म 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है ऐसे में सिंघम अगेन के लिए अब कंगुवा के आगे टिकना मुश्किल लग रहा है.

Next Story
Share it