सूरज बडज़ात्या ने किया अपनी पहली वेब सीरीज बड़ा नाम करेंगे का ऐलान, सोनी लिव पर होगा प्रीमियर
जल्द ही सोनी लिव पर सीरीज बड़ा नाम करेंगेÓ का प्रीमियर होगा। यह ओटीटी पर राजश्री प्रोडक्शंस का डेब्यू शो होने वाला है। यह एक लव स्टोरी वाली सीरीज हैं,...
जल्द ही सोनी लिव पर सीरीज बड़ा नाम करेंगेÓ का प्रीमियर होगा। यह ओटीटी पर राजश्री प्रोडक्शंस का डेब्यू शो होने वाला है। यह एक लव स्टोरी वाली सीरीज हैं,...
जल्द ही सोनी लिव पर सीरीज बड़ा नाम करेंगेÓ का प्रीमियर होगा। यह ओटीटी पर राजश्री प्रोडक्शंस का डेब्यू शो होने वाला है। यह एक लव स्टोरी वाली सीरीज हैं, जिसमें फैमिली वैल्यूज भी होंगे। यही बात तो राजश्री प्रोडक्शंस और सूरज बडज़ात्या की खासियत है। सीरीज बड़ा नाम करेंगेÓ मन को छू लेने वाली है, इसको पलाश वासवानी द्वारा निर्देशित किया गया है। हालिया जारी टीजर में प्यार, परिवार को जोड़कर एक कहानी की झलक दिखाई गई है। इस सीरीज में ऋषभ और सुरभि की कहानी है, जिनकी अरेंज मैरिज एक अलग ही मोड़ लेती है, जब उनके अतीत की बातें सामने आती हैं।
आगे दोनों अपने रिश्ते को लेकर क्या फैसला लेंगे, इस पर पूरी कहानी है। सीरीज बड़ा नाम करेंगेÓ के बारे में सूरज आर.बडज़ात्या ने कहा- यह सीरीज मेरे दिल में एक खास जगह रखती है। इसके साथ हम रिश्तों की खूबसूरती, प्यार की गहराई और पारिवारिक मूल्यों की मजबूती के बारे में बता रहे हैं। मैं इस दिल को छू लेने वाली कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं।
सोनी लिव के साथ मिलना, हमारे लिए शानदार एक्सपीरियंस है।सीरीज बड़ा नाम करेंगेÓ में कंवलजीत सिंह, अलका अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी और कई उम्दा कलाकारों की टीम शामिल है। यह सभी कलाकार फिल्मों और टीवी में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। दर्शकों को भी राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म, सीरियल पहले पसंद आए हैं, तो इस सीरीज को लेकर भी फैंस एक्साइटेड हैं।