सवाल सुनते आया नुसरत जहां को गुस्सा, लगाई रिपोर्टर की क्लास
एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। नुसरत जहां ने कुछ समय पहले बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में उनकी शादी उनके पति निखिल जैन से टूट...
एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। नुसरत जहां ने कुछ समय पहले बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में उनकी शादी उनके पति निखिल जैन से टूट...
- Story Tags
- Nusrat Juhan
- Entertainment
- Bollywood wives
एक्ट्रेस नुसरत जहां इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। नुसरत जहां ने कुछ समय पहले बेटे को जन्म दिया है। हाल ही में उनकी शादी उनके पति निखिल जैन से टूट गई थी और उसके बाद से वो ट्रोल हो रही है। नुसरत ने अब अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया है। उसने इस दौरान कई सवाल पूछे गए।
नुसरत जहां कोलकाता में एक हेयर सैलून के उद्घाटन के लिए पहुंची। मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे जिनमे से एक सवाल पर वह भड़क गईं। एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि उनके बेटे के पिता का नाम क्या है। सवाल को सुनते ही नुसरत को गुस्सा आ गया और उन्होंने रिपोर्टर की क्लास लगा दी।
इसके अलावा नुसरत जहां ने बच्चे के नाम पर कहा कि, 'बहुत सारे नाम हैं, हर कोई उसे अलग नाम से बुलाता है। मैं फ़िलहाल उसे ईशान बुलाती हूं'। जब उनसे पूछा गया की वो अपने बेटे का चेहरा कब दिखा रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि 'ये तो आप उसके पापा से पूछना चाहिए। ' नुसरत ने कहा कि 'वो किसी को भी उसे देखने नहीं देते।'