बाल दिवस पर टीवीे कलाकारों ने ताजा कीं इस खास दिन से जुड़ीं प्यारी यादें!

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बाल दिवस पर टीवीे कलाकारों ने ताजा कीं इस खास दिन से जुड़ीं प्यारी यादें!


इस चिल्ड्रन्स डे पर ज़ी टीवी के कलाकारों ने पुरानी यादों को समेटकर कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए और ये भी बताया कि इस साल वो चिल्ड्रन्स डे कैसे मनाने वाले हैं। 'तेरे बिना जिया जाए ना' में देवराज का रोल निभा रहे अविनेश रेखी ने बताया, ''चिल्ड्रन्स डे एक ऐसा छुट्टी का दिन है, जो बचपन में हमें बहुत अच्छा लगता था। मुझे लगता है कि बचपन में हम जो भी करते हैं, वो बड़ा मासूमियत भरा होता है और हमें जो छोटी-छोटी चीजों से खुशी मिलती है, वो सबसे अच्छी होती है। इस साल मैं अपने बच्चों के साथ ये दिन मनाऊंगा। मैं उन्हें बाहर फिल्म दिखाने और मॉल घुमाने ले जाता था, लेकिन इस साल शायद हम किसी एम्यूज़मेंट पार्क जाएंगे।''

कुमकुम भाग्य में रिया का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी बताती हैं, ''बचपन से ही चिल्ड्रन्स डे मेरे लिए बड़ा उत्साह भरा दिन होता था।चूंकि हम बच्चे थे तो उस दिन हम स्कूल में यूनिफॉर्म की बजाय अपने रंग-बिरंगे कपड़ों में जाते थे। चिल्ड्रन्स डे मेरे लिए हमेशा दिलचस्प रहा है और मुझे हमेशा इसका इंतजार रहता था। इस साल मैं अपना परिवारबढ़ाने को लेकर पहले ही उत्साहित हूं और मैं कुछ ना कुछ अलग जरूर करूंगी।''

भाग्य लक्ष्मी में करिश्मा का रोल निभा रहीं पारुल चैधरी बताती हैं, 'मेरी चिल्ड्रन्स डे की कुछ खूबसूरत यादें हैं। मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी, तो हम लोग बड़े भव्य तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करते थे, जहां टीचर्स और स्टूडेंट्स दोनों ही स्किट्स प्रस्तुत करते थे। इन बातों से मुझे वो दिन याद आ जाते हैं और मैं मानती हूं कि सभी बच्चों को कम से कम एक बार इस दिन का अनुभव जरूर करना चाहिए। काश मैं सड़कों पर पल रहे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला सकती! इस चिल्ड्रन्स डे पर मैं उनके लिए कुछ चॉकलेट्स और बर्गर लाने का सोच रही हूं।''

भाग्य लक्ष्मी में नीलम का रोल निभा रहीं स्मिता बंसल कहती हैं, ''बचपन में चिल्ड्रन्स डे पर हम बहुत मौज-मस्ती करते थे। मैं वाकई उन दिनों को बहुत मिस करती हूं क्योंकि हम स्कूल में बहुत अच्छा वक्त बिताते थे। इस दिन के लिए मैं वाकई बहुत उत्साहित रहती थी और मुझे हमेशा इस दिन का इंतजार रहता था। मैं चिल्ड्रन्स डे पर स्कूल जाना कभी मिस नहीं करती थी। मैं चाहती हूं कि कोई ऐसा दिन भी हो, जब हम उन दिनों को फिर से जी सकें।''

Next Story
Share it