हमारी बहू रजनीकांत फेम रिद्धिमा पंडित जल्द होंगी 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा

  • whatsapp
  • Telegram
हमारी बहू रजनीकांत फेम रिद्धिमा पंडित जल्द होंगी बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' इन दिनों काफी चर्चा में है और फैंस इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। हाल ही में शो का एक नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें टीवी अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित 'बिग बॉस ओटीटी' में एंट्री लेने के लिए एकदम तैयार नजर आ रही हैं।इसके साथ ही यह भी कन्फर्म हो गया है कि 'हमारी बहू रजनीकांत' फेम रिद्धिमा पंडित बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा होगी।

प्रोमो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से रिद्धिमा अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। वहीं जब प्रेस वालों ने रिद्धिमा से पूछा कि वो बाकी कंटेस्टेंट्स को क्या मैसेज देना चाहेंगी। तभी रिद्धिमा कहती हैं कि वे बिग बॉस ओटीटी के विनर से बचके रहें।' इससे पहले बिग बॉस ओटीटी के लिए सिंगर नेहा भसीन, राकेश बापट और अक्षरा सिंह के नाम पर मुहर लग चुकी है। 'बिग बॉस ओटीटी' 8 अगस्त को रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफार्म वूट सेलेक्ट पर लांच होगा।

Next Story
Share it