पुलिस ने कोर्ट में राज कुंद्रा को जमानत देने से किया साफ इंकार

  • whatsapp
  • Telegram
पुलिस ने कोर्ट में राज कुंद्रा को जमानत देने से किया साफ इंकार
X

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पिछले कुछ समय से विवादों में हैं। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को दोषी पाया गया है जिसके बाद से वे विवादों से घिरे हुए हैं। वे इस वक्त वो पुलिस की हिरासत में है। लेकिन अब उनकी जमानत को लेकर बातें चल रहीं हैं और कोर्ट में पुलिस ने कुछ ऐसा कह दिया है जो कि चर्चा में चल रहा है। दरअसल उनकी हाल ही में जमानत की बात पर पुलिस ने कोर्ट से कहा कि बिजनेसमैन को जमानत ना दी जाए। जिसका कारण उन्होंने बताया कि अगर उनको जमानत दी जायेगी तो ऐसा करने पर समाज में एक गलत मैसेज जाएगा और ये भी संभव है कि राज कुंद्रा भागने की कोशिश करे।

इतना ही नहीं इसके आगे पुलिस ने कहा है कि.. कुंद्रा फरार आरोपी प्रदीप बख्शी के रिश्तेदार हैं और कुंद्रा के उसके साथ संपर्क करने की संभावना है। साथ ही मुंबई सेशंस कोर्ट ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। उन्होने पूछताछ के दौरान कई आरोप लगाए थे और बड़े बड़े खुलासे किए थे।

Next Story
Share it