इंडियन आइडल के विवाद पर राहुल वैद्य ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले

  • whatsapp
  • Telegram
इंडियन आइडल के विवाद पर राहुल वैद्य ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले
X

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 का विवाद अब दिन बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा हैं। दरअसल अब जहां मामला कुछ सम्भला था तो एक बार फिर शो के कंटेस्टेंट का बयान सामने आ गया है। दरअसल इस बार ये बयानबाजी किसी और ने नहीं बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने दी है। दरअसल राहुल सीजन 1 के कनटेस्टेंट रह चुके हैं। अब उन्होंने शो पर लगे उन आरोपों पर जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि कनटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए शो पर आने वाले गेस्ट्स जज पर दबाव बनाया जाता है।

राहुल वैद्य ने अपने बयान में कहा कि उन्हें इंडियन आइडल पर अब क्या होता है, इसके बारे में 'पता नहीं' है, फिर भी उन्हें ये 'बड़ी बात' नहीं लगती। भले ही गेस्ट जज को प्रतियोगियों की आलोचना करने से परहेज करने के लिए कहा गया हो। उन्होंने शो में रोमांटिक एंगल वाले विवाद पर कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए किया जाता है। जो कि सभी बाखूबी जानते हैं।

Next Story
Share it