नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रौतू का राज की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, ट्रेलर भी आया सामने
As different is the temperament of Rautu's belly, equally different will be the style of investigation of this murder.


As different is the temperament of Rautu's belly, equally different will be the style of investigation of this murder.
अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए फेमस नवाजुद्दीन सिद्दीकीसिल्वर स्क्रीन और ओटीटी, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर अपना दमखम दिखा चुके हैं। सीरियस रोल करना हो या कॉमेडी, नवाजुद्दीन हर तरह के किरदार में खुद को ढालते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म सैंधव में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म थी।
अब नवाज फिल्म रौतू का राज में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान आनंद सुरापुर ने संभाली है।यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि जी 5 पर रिलीज होगी। अब निर्माताओं ने रौतू का राज की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।इसके साथ फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ गया है।रौतू का राज का प्रीमियर 28 जून, 2024 से जी 5 पर होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण उमेश बंसल और चिंटू श्रीवास्तव ने किया है।
जी 5 ने लिखा, जितना अलग है रौतू की बेली का मिजाज, उतना ही अलग होगा इस हत्या की जांच का अंदाज़।रौतू का राज का ट्रेलर सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर है। पुलिस की वर्दी में नवाज खूब जंच रहे हैं।इस फिल्म में नवाज के किरदार का नाम एसएचओ दीपक नेगी है।रौतू के राज को लेजी मिस्ट्री थ्रिलर करार दिया गया है। ये फिल्म डराएगी, तो बैलेंस बनाने के लिए हंसाएगी भी।
नवाजुद्दीन ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी मस्ती की। वहां दीवाली भी ऐसे सेलिब्रेट की जैसे सब एक परिवार की तरह हों। शूटिंग के 4-5 दिन बाद ही दीवाली थी और हमने अपनी मौज मस्ती से जंगल का माहौल खराब कर दिया।रौतू के राज को लेजी मिस्ट्री थ्रिलर करार दिया गया है। ये फिल्म डराएगी, तो बैलेंस बनाने के लिए हंसाएगी भी। नवाजुद्दीन ने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्होंने काफी मस्ती की।
वहां दीवाली भी ऐसे सेलिब्रेट की जैसे सब एक परिवार की तरह हों। शूटिंग के 4-5 दिन बाद ही दीवाली थी और हमने अपनी मौज मस्ती से जंगल का माहौल खराब कर दिया।नवाजुद्दीन ने कहा कि काम को लेकर प्रेशर लेने की जरूरत नहीं। काम को सीरियस करो, खुद को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। जब आप कोई सीन कर रहे होते हैं, तो आपके सामने वाले एक्टर की कैपेबिलिटी के बारे में पता चलता है।
अपने को-स्टार राजेश शर्मा की तारीफ करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि टीवी पर इनकी इमेज कॉमेडी एक्टर की रही है, लेकिन इनके अंदर अलग इंसान है।बता दें कि रौतू का राज जी 5 पर 28 जून को रिलीज होगी।