'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए रूस रवाना हुए सलमान और कैटरीना

  • whatsapp
  • Telegram
टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हुए सलमान और कैटरीना

गुरुवार रात सलमान और कटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों अपनी टीम के साथ 'टाइगर 3' के इंटरनैशनल शूट के लिए रवाना हो रहे थे। सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म 'टाइगर 3' का बेसब्री से इंतजार है। कई फैंस इस बात से खुश हैं कि सलमान की जोड़ी कटरीना के साथ देखने को मिलेगी। कटरीना और सलमान दोनों ही ब्लैक आउटफिट्स में थे। फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में शूट हो चुका है। बाकी शूटिंग रूस में होगी। सलमान खान के साथ उनके भतीजे निर्वान खान भी थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान एंट्री कर रही थी तभी उनको CISF इंस्पेक्टर ने रोक दिया। पपराजी विरल भैयानी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो में लोगों ने उसकी खूब तारीफ की है। एक फॉलोअर ने लिखा है, मैं सलमान खान का फैन नहीं हूं लेकिन मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब CISF सब इंस्पेक्टर ने रोका सलमान को... ड्यूटी के लिए सैल्यूट है। वहीं एक और कॉमेंट है, CISF वाले बंदे का रोकने का तरीका बड़ा अच्छा लगा। वहीं एक कॉमेंट है CISF इंस्पेक्टर बहुत गुड लुकिंग है... स्टार के बराबर।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस होंगे। वहीं रूस के साथ टर्की और ऑस्ट्रिया में भी शूटिंग होगी।

Next Story
Share it