सलमान खान को तुर्की में नही मिली शूट की परमिशन, जानिए अब कहा करेंगे शूट

  • whatsapp
  • Telegram
सलमान खान को तुर्की में नही मिली शूट की परमिशन, जानिए अब कहा करेंगे शूट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में बिजी है। शूटिंग के लिए सलमान खान पिछले महीने कैटरीना कैफ और टीम के साथ लंबे इंटरनेशनल शेड्यूल पर गए थे। इस वजह से वह अपने और बहन अर्पिता के घर में होने वाली गणेश पूजा में शामिल नहीं हो सके।

फिल्म की शूटिंग रूस से खत्म करने के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ ने तुर्की में कुछ एक्शन सीक्वेंस और एक सॉन्ग को शूट किया। सलमान और कैटरीना तुर्की में 15 दिन तक रुके। अब खबर है कि तुर्की में परमिशन का इशु होने के वजह से तय वक्त से पहले यहां का शेड्यूल पूरा किया गया हैं । तुर्की का शेड्यूल तय वक्त से पहले पूरा किया गया है। और सलमान खान टीम के साथ अगले शेड्यूल के लिए ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,मेकर्स ने तीन हफ्ते के लिए एक शेड्यूल तैयार किया था, लेकिन प्रशासन ने कोविड की स्थिति को देखते हुए केवल 15 दिनों के लिए अनुमति दी थी।

Next Story
Share it