शर्ट लेस लुक में फैंस का दिल जीतते नज़र आए शाहरुख खान

  • whatsapp
  • Telegram
शर्ट लेस लुक में फैंस का दिल जीतते नज़र आए शाहरुख खान
X

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अक्सर सुर्खियां बटोरने में आगे रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। बता दे वे इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं जिनकी हर अदा पर फैंस जान लुटाने के लिए तैयार रहते हैं। इतना ही नहीं उनका हर अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। फिलहाल वे इन दिनों अपने शूटिंग schedule में व्यस्त चल रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने इसी बीच मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) से एक फोटोशूट कराया है, जो काफी चर्चा में है। दरअसल इस फोटो में वे शर्टलेस नज़र आ रहे हैं। शाहरुख की ये फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है।

ये फोटो डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "वन्स यू बिकम फियरलेस, लाइफ बिकम्स लिमिटलेस। अजेय करिश्माई शाहरुख खान के लिए।" तस्वीर में शाहरुख खान का एक टॉप एंगल क्लोज़ अप शॉट है, जिसमें उन्होंने बिना शर्ट के पोज दिया है, फोटो में केवल उनके कंधे चेहरा दिखाई दे रहा है।

वहीं अगर अभिनेता की वर्कफ्रंट की बात करें वो लंबे वक्त के बाद 'पठान' फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में जिसमें शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं।

Next Story
Share it